दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसमें फोटो को ऐड करके वीडियो को बनाया जा सके और वीडियो में काफी सारे इफेक्ट भी और फिल्टर भी देखने को मिले तो आज आपको मैं एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसमें यह सारा काम वन क्लिक में हो जाता है। इस एप्लीकेशन का नाम है, मस्त ऐप्प है। इस एप्लीकेशन में हमें तरह-तरह के टेंप्लेट देखने को मिलते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। इन टेंप्लेट को कैसे यूज़ करना है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में बताई गई है।
What is Inshort App
Inshort Application का यूज़ वीडियो एडिट करने के लिए किया जाता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वे लोग करते है जो अपने इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक,Youtube वीडियो और टिकटोक पर वीडियो अपलोड करने के लिए करते है। ये एप्लीकेशन वीडियो एडिट करने में काफी कम समय लेते है जिसकी वजहें से Inshort Application लोग पसंद करते है। लोग इस एप्लीकेशन से अपनी प्रोफेसनल वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते है। इस एप्लीकेशन में काफी सारे ट्रेंडिंग टेम्पलेट देखने को मिलते है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में चलते है। इस एप्लीकेशन में आपको Love, Birthday, Family, Bhojpuri, Sad, Friends, Attitude, Reels, God जैसे कई टेम्पलेट देखने को मिलते है जिससे वीडियो एडिट करने में काफी मदद मिलती है।
What is Inshort App Template
Inshort App Template एक प्रकार का ऐप टेम्पलेट है जो किसी डेवलपर के द्वारा बना गया होता है मस्त ऐप्प टेम्पलेट इसलिए बनाया गया है क्युकी लोगो को वीडियो एडिट करने काफी सारी प्रॉब्लम आती है मार्किट में काफी सारी एप्लीकेशन है जैसे की Capcut App, Vn App, Kinemaster जिनका यूज़ करना काफी सारे लोगो को नहीं आता है इसलिए वे Inshort App को यूज़ करना उनको पसंद आता है क्युकी इसमे काफी सारे ट्रेंडिंग टेम्पलेट मिलते है जिनका यूज़ करके काफी कम समय में वीडियो को एडिट किया जाता है। Inshort App टेम्पलेट में काफी सारे अलग अलग तरह के टेम्पलेट मिलते है जिनसे वीडियो काफी बेहतरीन तरीके से एडिट होती है। इस एप्लीकेशन की खास बात ये है की इसमे वीडियो एडिट करने बहुत ही काम समय लगता है अगर अपने कभी Inshort App को यूज़ नहीं किया है और आप जानना चाहते है कैसे Inshort App टेम्पलेट को यूज़ करते है तो निचे कुछ बिंदु बताये गए है जिनको आप पढ़ कर जानकारी ले सकते है।
How To Use Inshort App Trending Video Template 2025
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से मस्त ऐप्प्स को इंस्टाल कर लेना है।
- अब इस ऐप्प्स को ओपन करते ही नार्मल सा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है अगर आप इस ऐप्प्स को फर्स्ट टाइम ओपन कर रहे है तो आपको कुछ Permission Allow करनी होगी तभी आप ऐप्प्स को यूज़ कर पाएंगे।
- ऐप्प को ओपन करने के बाद काफी सारे टेम्पलेट देखने को मिलते जायेगे।
- अगर आपको किसी भी तरह का टेम्पलेट चाहिए तो आप ऊपर Search टेम्पलेट से सर्च कर सकते है।
- इस ऐप्प्स में आप अपने वीडियो को एडिट भी कर सकते है जैसे आप Vn या Capcut में करते है उसकी तरह इसमे भी कर सकते है।
- अब आपको जो भी टेम्पलेट पसंद आता है उस पर क्लिक करना है फिर नीचे Make Video पर क्लिक करके अपने फोटो गैलरी से फोटो को ऐड कर लेना है और वीडियो कुछ ही सेकंड में बन जाएगी।
- वीडियो को सेव करने के लिए ऊपर एक्सपोर्ट आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को अपने फ़ोन में सेव कर सकते है।
Conclusion
आपको ये Inshort App Trending Video Template 2025 काफी पसंद आया होगा और आप इस टेम्पलेट का यूज़ करना भी सीख गए होंगे। इस टेम्पलेट से आप अपने वीडियो में कई तरह के एफ्फेक्ट को ला सकते है जिससे आपकी वीडियो वायरल हों सकती है अगर आपको टेम्पलेट के बारे में कोई भी सवाल जवाब है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है और हम आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे।